Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: क्रिस गेल ने टोपी और चश्मा लगाकर की गेंदबाजी, विकेट लेने के बाद मारी गुलाटी

WI VS SA: वेस्टइंडीज की टीम ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 इंटरनैशनल मैच में 21 से हरा दिया। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को उनके निराले अंदाज में देखा गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma July 02, 2021 • 12:17 PM
Cricket Image for Wi Vs Sa Chris Gayle Bowls With His Cap And Dismisses Reeza Hendricks Watch Video
Cricket Image for Wi Vs Sa Chris Gayle Bowls With His Cap And Dismisses Reeza Hendricks Watch Video (Image Source: Youtube)
Advertisement

WI VS SA: वेस्टइंडीज की टीम ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 इंटरनैशनल मैच में 21 से हरा दिया। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को उनके निराले अंदाज में देखा गया। मैच के दौरान क्रिस गेल को कैप के साथ गेंदबाजी करते हुए देखा गया। वेस्टइंडीज के इस खास कदम ने कमेंटेटरों सहित प्रशंसकों को पूरी तरह से चौंका दिया। 

गेल ने अफ्रीकी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर धीमी गति की गेंद फेंककर चकमा दे दिया। बल्लेबाज गेंद को पूरी तरह से हिट करने में विफल रहा और साथ ही वह क्रीज से आगे निकल गया। इस बीच निकोलस पूरन ने कोई गलती नहीं की और बेल्स को उड़ा दिया।

Trending


विकेट लेने के बाद क्रिस गेल को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए भी देखा गया था। टोपी और चश्मे में गेल विकेट लेने के बाद मैदान पर ही गुलाठी मारने लगे। बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर क्षेत्ररक्षण गेल ने अपनी हरकतों से अपने प्रशंसकों का हमेशा ही मनोरंजन किया है। गेल ने हर बार साबित किया है कि उन्हें क्यों सबसे मनोरंजक क्रिकेटर माना जाता है। 

बता दें कि वेस्टइंडीज की इस जीत के बाद सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है। वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने 25 गेंद पर धमाकेदार 51 नाबाद रनों की पारी खेली और गेंदबाजी के दौरान एक विकेट भी लिया। वहीं ब्रावो ने 19 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। कायरन पोलार्ड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 


Cricket Scorecard

Advertisement