Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: विराट कोहली निकले स्वार्थी, साफ आउट होने के बावजूद रिव्यू किया बर्बाद

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को LBW आउट कर दिया।

Advertisement
Cricket Image for Wtc Final Virat Kohli Selfish Review After Kyle Jamieson Dismissing Him
Cricket Image for Wtc Final Virat Kohli Selfish Review After Kyle Jamieson Dismissing Him (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 22, 2021 • 10:12 AM

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपनी धारधार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया और शानदार लय में नजर आ रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को LBW आउट कर दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 22, 2021 • 10:12 AM

विराट कोहली दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 44 रन पर नाबाद थे। तीसरे दिन विराट अपनी पारी में एक भी रन नहीं जोड़ सके और काइल जेमिसन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। साफ LBW होने के बाद विराट जो करते हैं उसने सभी को हैरान कर दिया। प्लम आउट होने के बावजूद विराट कोहली रिव्यू ले लेते हैं और उनकी वजह से भारतीय टीम को एक रिव्यू का नुकसान उठाना पड़ता है। 

Trending

विराट कोहली का रिव्यू लेने का फैसला स्वार्थ से भरा हुआ लगता है। क्योंकि कुछ देर पहले जब उन्हीं के सामने चेतेश्वर पुजारा ने LBW आउट होकर अपना विकेट गंवाया था तब विराट कोहली ने उन्हें रिव्यू नहीं लेने दिया था। लेकिन जब उनकी खुद की बारी आई तो उन्होंने बिनी किसी झिझक के रिव्यू लि लिया।

बता दें कि टीम इंडिया के 217 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं।  WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश के चलते हो ही नहीं पाया था। वहीं दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते मैच में महज 64.4 ओवर का ही खेल हो सका था। मैच के चौथे दिन यानी आज भी बारिश की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement