Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल के ज्यादा एडिलेड के 35 रनों की पारी यादगार : साहा

नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.) । आईपीएल के फाईनल में अपने शतक से धूम मचाने वाले कोलकाता के विकेटकिपर बल्लेबाज रिद्वीमान साहा एडिलेड टेस्ट की 35 रनों की पारी को अभी भी भूला नहीं पाऐं ये पारी उनके दिल के

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 06:30 PM

नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.) । आईपीएल के फाईनल में अपने शतक से धूम मचाने वाले कोलकाता के विकेटकिपर बल्लेबाज रिद्वीमान साहा एडिलेड टेस्ट की 35 रनों की पारी को अभी भी भूला नहीं पाऐं ये पारी उनके दिल के सबसे करीब है जिसके लिए वो आईपीएल की ताबड़तोड़ शातकिय पारी भी भूलाने को तैयार है। ऐसा हो भीक्यो न किसी खिलाड़ी के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा बनना काफी यादगार लम्हा होता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 06:30 PM

साहा ने कहा, 'हालांकि प्रारूप बिल्कुल अलग हैं, लेकिन मैं एडिलेड टेस्ट में अपनी 35 रनों की पारी और छठे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी को अपने दिल के सबसे करीब मानता हूं। मैं आइपीएल फाइनल में अपने शतक पर गर्व महसूस करता हूं लेकिन वो (एडिलेड टेस्ट) एक टेस्ट मैच था। विराट शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और मैंने उनके पहले टेस्ट शतक में पिच पर उनकी सहायता की। उस दौरान रयान हैरिस, बेन हिल्फेनहॉस और पीटर सिडल जैसे शानदार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जलवा बिखेर रहे थे। मैंने 94 गेंदें खेलीं और वो मेरे करियर का दूसरा टेस्ट मैच था। जब तक मैं आउट हुआ, मुझे कभी भी उस पेस और स्विंग से असहज महसूस नहीं हुआ, जिस वजह से मेरा मनोबल बढ़ा कि मैं शीर्ष स्तर पर खेल सकता हूं। ये आइपीएल शतक और बेहतर हो सकता था (अगर जीतते) लेकिन इस बात को मानना होगा कि केकेआर ने संगठित होकर अच्छी बल्लेबाजी की। हम कभी उनको उस रन रेट से बाहर कर ही नहीं सके।'

Trending

साहा ने अब तक अपने करियर में दो टेस्ट, तीन वनडे, 60 प्रथम श्रेणी मैच, 84 लिस्ट-ए मैच और 105 ट्वंटी 20 मैच खेले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement