Advertisement
Advertisement
Advertisement

महान बल्लेबाज जाक कैलिस की तरह बनना चाहते हैं पुजारा

शारजाह/नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। टी20 प्रारूप में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटे चेतेश्वर पुजारा दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज जाक कैलिस की तरह बनना चाहते हैं। पंजाब के लिये पारी की शुरूआत करने वाले पुजारा टेस्ट क्रिकेट

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

शारजाह/नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। टी20 प्रारूप में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटे चेतेश्वर पुजारा दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज जाक कैलिस की तरह बनना चाहते हैं। पंजाब के लिये पारी की शुरूआत करने वाले पुजारा टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं लेकिन टी20 क्रिकेट की जरूरतों के मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश में लगे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट से कहा कि मैं ग्लेन मैक्सवेल या डेविड मिलर की तरह आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर सकता लेकिन मैं जाक कैलिस की तरह विशुद्ध क्रिकेटिया शाट खेलकर भी तेजी से रन बनाने वाला बन सकता हूं। मैं वही बनना चाहता हूं।

Trending

उन्होंने कहा कि क्रिकेट के बेसिक्स नहीं बदलते हैं, प्रारूप चाहे जो हो। आखिर में तो आपको गेंद को ही मारना है। मुझे पता है कि मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करना है।पुजारा ने कहा किमेरा तरीका शास्त्रीय है जहां टाइमिंग काफी अहम होती है। टी20 में तेजी से मारना होता है। यह अपने खेल को निखारने की बात है, शैली में बदलाव की नहीं।पंजाब के बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में उन्होने कहा किआईपीएल शुरू होने से पहले हमें पता था कि हमारे पास अच्छी टीम है। कागजों पर टीम अच्छी है लेकिन हमें रणनीति पर मैदान में अमल करना था और हमें खुशी है कि अभी तक हम ऐसा कर पा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement