ind vs sa odi
VIRAT की सेल्फिश सेंचुरी! मोहम्मद हफीज ने KING KOHLI पर फिर कसा तंज
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने इंडियन टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को एक सेल्फिश खिलाड़ी कहा है। दरअसल, मोहम्मद हफीज ने पिछले साल भारत में खेले गए ओडीआई वर्ल्ड कप को याद करके विराट को टारगेट किया है। हफीज का मानना है कि ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की सेंचुरी एक सेल्फिश सेंचुरी थी।
दरअसल, मोहम्मद हफीज ने Club Prairie Fire के पॉडकास्ट में पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट के साथ बात करते हुए विराट कोहली की सेंचुरी पर अपना बयान दिया। वो बोले, 'मुझे लगता है ODI वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का शतक सेल्फिश था और मैं अभी भी इस बयान पर कायम हूं। उन्होंने अपनी सेंचुरी तक पहुंचने के लिए बहुत सारी बॉल खेली और वो व्यक्तिगत उपलब्धि की तलाश में बड़े शॉट नहीं खेल रहे थे।'
Related Cricket News on ind vs sa odi
-
क्या T20 वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे संजू और चहल? सेलेक्टर्स का प्लान आखिर है क्या
संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज के लिए चुना गया है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना ...