Advertisement
Advertisement

Don bradman

When Justin Langer sought Don Bradman's help to tackle medium pacers
Image Credit: Twitter

जब जस्टिन लैंगर ने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से मांगी थी मदद, 26 साल पुराना पत्र आया सामनें

By IANS News November 19, 2020 • 00:54 AM View: 939

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने करियर के दौरान मध्यम तेज गेंदबाजों का सामना करने में परेशानी होती थी और इससे बाहर निकलने के लिए उन्होंने सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन से मदद भी मांगी थी। अगस्त 1994 में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका और पाकिस्तान दौरे से पहले लैंगर 'एक सफल टेस्ट क्रिकेटर' बनने के लिए ब्रैडमैन के पास पहुंचे थे। लैंगर ने खुलासा किया है कि किस तरह से एक पत्र के जरिये उन्होंने ब्रैडमैन से मदद मांगी थी।

लैंगर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, " इस पत्र को लिखते सयम मुझे थोड़ा शर्म महसूस हो रहा था। लेकिन मुझे लगा कि आप मुझे एक छोटी सी सलाह दे सकते हैं जो मुझे सफल टेस्ट क्रिकेटर बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद कर सकती है।"

Related Cricket News on Don bradman