Advertisement
Advertisement

Harbhajan singh

'अगर धोनी को नंबर 9 पर खेलना है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में ही नहीं होना चाहिए'
Image Source: Google

'अगर धोनी को नंबर 9 पर खेलना है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में ही नहीं होना चाहिए'

By Shubham Yadav May 06, 2024 • 11:10 AM View: 62

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेशक पंजाब किंग्स को हरा दिया हो लेकिन इस मैच में एमएस धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी सवाल उठे। धोनी इस मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके आउट होने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनके बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठा दिए।

धोनी ने इस सीज़न में सीएसके के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है और वो ज्यादातर मैचों में 1-2 ओवर शेष रहते हुए बल्लेबाजी करने आते हैं। पंजाब के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन उनके 19वें ओवर में आने से पहले मिचेल सेंटनर और शार्दुल ठाकुर दोनों उनसे पहले आ चुके थे जिसे देखकर हरभजन सिंह हैरान थे। उन्होंने माही के नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें इस नंबर पर खेलना है तो उनकी जगह किसी तेज़ गेंदबाज को खिलाना चाहिए।

Related Cricket News on Harbhajan singh