VIDEO: 'मत आइए', हरभजन सिंह ने सुनाई PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी को दो टूक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी को दो टूक सुनाई है। उन्होंने कहा है कि अगर आपको भारत में खेलना नहीं आना है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट को फटकार लगाई है। भज्जी ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर वो भारत नहीं आते हैं तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। फिलहाल बीसीसीआई और पीसीबी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आमने-सामने हैं।
भारत ने ये साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान नहीं जाएंगे। वहीं, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल अपनाने के लिए अनिच्छुक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने शर्तें रखी हैं कि पाकिस्तान 2031 तक भारत में होने वाले सभी आईसीसी आयोजनों के लिए हाइब्रिड मॉडल चाहता है। नकवी के इस बयान पर हरभजन ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर उन्हें भारत नहीं आना है तो मत आइए और जब तक पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक भारत अपने पड़ोसी देश की यात्रा करने की स्थिति में नहीं होगा।
Trending
हरभजन ने स्पोर्ट्स टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, "अगर आप नहीं चाहते हैं तो भारत न आएं। मत आइए, हमें कोई दिक्कत नहीं है। अगर पाकिस्तान भारत नहीं आता है, तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। आप मौजूदा क्रिकेटरों से पूछ सकते हैं और उनकी भी यही राय होगी। अगर पाकिस्तान में स्थिति अलग होती, तो चीजें अलग हो सकती थीं।"
"...भारत छोड़िए कोई भी टीम नहीं जाना चाहेगी" : पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी और हाइब्रिड मॉडल पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने @vikrantgupta73 के साथ बातचीत में कह डाली बड़ी बात! #ChampionsTrophy #Pakistan #CricketNews #ReporterDiary | @harbhajan_singh pic.twitter.com/1hK2YsLMgD
— AajTak (@aajtak) December 2, 2024
हरभजन ने उन दिनों को भी याद किया जब उन्होंने द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। हरभजन ने कहा, "जब मैं वहां गया तो वो शानदार मेजबान थे। जब भी हम बाजार गए तो उन्होंने हमसे खाने के पैसे नहीं लिए और कुछ ने हमें शॉल भी उपहार में दिए। मुझे वहां के दर्शकों के लिए बुरा लगता है कि वो विराट कोहली और दुनिया भर के अन्य चैंपियन खिलाड़ियों को नहीं देख पा रहे हैं। लेकिन उनकी कोई गलती नहीं है। जब तक वहां स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक चीजें नहीं बदलेंगी।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अपनी बात खत्म करते हुए भज्जी ने कहा, "टूर्नामेंट होने दें, आप इसे रोक नहीं सकते। आप अपनी जिद पर अड़े नहीं रह सकते। कई देश हैं जो इसकी मेजबानी करना चाहते हैं, चाहे वो मलेशिया हो, श्रीलंका हो या कोई और देश। जब तक वहां स्थिति में सुधार नहीं होता, भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा।" आपको बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने में तीन महीने से भी कम समय बचा है और चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा होना अभी बाकी है।