Advertisement
Advertisement

Joe root

Cricket Image for जो रूट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेब
Image Source: Twitter

जो रूट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

By Saurabh Sharma August 14, 2021 • 00:20 AM View: 905

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रूट 75 गेंदों में 6 चौके की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे।

रूट अपनी इस पारी मे 13वां रन बनाते ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट के नाम टेस्ट में अब 8935 रन ( 13 अगस्त तक) हो गए हैं। 

रूट ने इस मामले में ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा। गूच ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 118 मैचों की 196 पारियों में 8900 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम है, जिनके नाम 161 मैचों की 291 पारियों में 12472 रन दर्ज हैं।  

Related Cricket News on Joe root