Advertisement
Advertisement

T20 world cup 2022

कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से वर्ल्ड कप में खेलूंगा, भारत के खिलाफ 86 रनों की पारी के बाद बोले एलेक
Image Source: Twitter

'कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से वर्ल्ड कप में खेलूंगा', भारत के खिलाफ 86 रनों की पारी के बाद बोले एलेक्स हेल्स

By IANS News November 10, 2022 • 18:54 PM View: 909

जब टी-20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की गई थी, तब एलेक्स हेल्स (Alex Hales) का नाम मुख्य टीम में नहीं था। कुछ घंटों बाद, जॉनी बेयरस्टो की चोट ने उनके लिए आस्ट्रेलिया में मेगा इवेंट का हिस्सा बनने का रास्ता खोल दिया। गुरुवार को, एडिलेड ओवल में दूसरे सेमीफाइनल में, हेल्स ने 47 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली, जिसमें कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए। भारत की दस विकेट से शिकस्त और रविवार को मेलबर्न में होने वाले फाइनल के लिए पाकिस्तान के साथ तारीख तय की।

हेल्स ने मैच के बाद कहा, "एक बड़ा अवसर, जिस तरह से मैं खेल रहा हूं, उससे वास्तव में खुश हूं। मुझे लगता है कि यह दुनिया में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छे मैदानों में से एक है। छोटी सीमाओं के साथ अपने शॉट्स को हिट करने के लिए महान मूल्य, और एक ऐसा मैदान जिसकी मुझे अच्छी यादें हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से वर्ल्ड कप में खेलूंगा, और मौका पाने के लिए एक विशेष एहसास है। यह एक ऐसा देश है जिसमें मैं खेलना पसंद करता हूं। जोस ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की।"

Related Cricket News on T20 world cup 2022