'केन्या से हार जाओ लेकिन पाकिस्तान से नहीं', अनिल कुंबले ने भी तोड़ी इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर चुप्पी

Updated: Thu, Aug 10 2023 13:33 IST
'केन्या से हार जाओ लेकिन पाकिस्तान से नहीं', अनिल कुंबले ने भी तोड़ी इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर चुप् (Image Source: Google)

आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुकाबले होने वाले हैं। ऐसे में फैंस के लिए तो आने वाले कुछ दिन एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाले है लेकिन खिलाड़ियों के लिए आने वाले कुछ दिन काफी दबाव भरे होने वाले हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बहुत सारा दबाव भी साथ लेकर आता है। महान अनिल कुंबले भी इस बात को मानते हैं और उन्होंने भी इस मैच के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-2013 में खेली गई थी। तब से, दोनों एशियाई दिग्गज केवल आईसीसी आयोजनों या एशिया कप में ही आमने-सामने हुए हैं। इस साल कई मौकों पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने की संभावना है ऐसे में हर कोई बेसब्री के साथ इन दोनों टीमों के बीच मुकाबलों का इंतज़ार कर रहा है।2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली भिड़ंत 2 सितंबर को एशिया कप में होगी और अगर दोनों टीमें आगे बढ़ती हैं तो एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं। इसके बाद दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी आमने-सामने होंगे।

इस मैच के दबाव पर बोलते हुए कुंबले ने अमृत माथुर द्वारा लिखित संस्मरण पिचसाइड के लॉन्च पर कहा, "हमारे समय में, ये कहा जाता था कि भले ही केन्या से हार जाना लेकिन पाकिस्तान से नहीं। खिलाड़ियों पर दबाव होता है और उनसे बहुत उम्मीदें की जाती हैं। कुछ इस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले खेले जाते हैं लेकिन सच ये है कि इस मैच को किसी अन्य मैच की तरह लेना चाहिए।"

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

आगे बोलते हुए कुंबले ने 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जब वो मैदान पर उतरे तो 10 विकेट के बारे में नहीं सोच रहे थे। कुंबले ने कहा, "मैं 10 विकेट लेने के बारे में सोचकर मैदान पर नहीं गया था, हालांकि ये किसी भी गेंदबाज का सपना होता है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अगले यानि कोलकाता टेस्ट मैच में मैं एक-एक विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहा था। यही आपके लिए क्रिकेट का खेल है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें