एयर इंडिया पर फूटा डेविड वॉर्नर का गुस्सा, बोले- 'अगर पायलट ही नहीं है तो पैसेंजर्स की बोर्डिंग क्यों करवाते हो'

Updated: Sun, Mar 23 2025 12:48 IST
एयर इंडिया पर फूटा डेविड वॉर्नर का गुस्सा, बोले- 'अगर पायलट ही नहीं है तो पैसेंजर्स की बोर्डिंग क्यो
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। इस बार भी वॉर्नर सुर्खियों में हैं लेकिन वजह थोड़ी अलग है। दरअसल, वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया को कड़ी फटकार लगाई है जिसके चलते एयर इंडिया एयरलाइंस फैंस के निशाने पर आ गई है।

वॉर्नर ने एयरलाइन पर आरोप लगाया है कि उनके और उनके साथी यात्रियों को बिना किसी पायलट के ही विमान में चढ़ा दिया गया। 38 वर्षीय वॉर्नर ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में विमान के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लिखा, "हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों विमान में इंतजार किया। आप यात्रियों को ये जानते हुए भी क्यों चढ़ाएंगे कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?"

वॉर्नर के इस ट्वीट के बाद फैंस भी उनके समर्थन में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की काफी फजीहत हो रही है। अगर वॉर्नर की बात करें तो इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को हाल ही में हुई मेगा-नीलामी में किसी भी आईपीएल फ्रेंचाईजी ने नहीं खरीदा था लेकिन वो अब द हंड्रेड के नए सीज़न में खेलते हुए जरूर नजर आएंगे, जहां उन्हें लंदन स्पिरिट द्वारा ड्राफ्ट किया गया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके अलावा, वॉर्नर ने फिल्म उद्योग में भी कदम रखा है क्योंकि वो आगामी तेलुगु फिल्म 'रॉबिनहुड' से अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। ये भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आठ साल तक यादगार कार्यकाल बिताया था। वो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी खेलेंगे, जहां वो कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिन्होंने उन्हें 2025 के ड्राफ्ट में अपनी प्लेटिनम श्रेणी में चुना था। वो टूर्नामेंट में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस अनुभवी खिलाड़ी को आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में देखा गया था। उन्होंने जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के बाद टेस्ट से संन्यास ले लिया। उन्होंने उसी साल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीतने में मदद करने के बाद अपने वनडे करियर को भी अलविदा कह दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें