2 अक्टूबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड कप्तान रोस टेलर ने क्रिकेट की मर्यादा का ख्याल ना रखते हुए कुछ ऐसा कर दिया जिसकी कल्पना मुश्किल था।
हिट मैन रोहित शर्मा वापस आए फॉर्म में, अपने मनपसंद मैदान पर एक बार फिर किया ये खास कमाल
मैच के तीसरे दिन युआ यूं कि जब भारत की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो भारत के शुरुआती विकेट जल्द से जल्द गिरने लगे। ऐसे में विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए तो बल्लेबाजी के क्रम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी तेजी से कोहली को काफी परेशान किया।
इसी क्रम में बोल्ट की एक गेंद कोहली के पैड पर लगी और गेंदबाज बोल्ट सहित कप्तान रोस टेलर ने आउट की अपील की । इस अपील को अंपायर ठूकरा दिया जिससे कप्तान टेलर काफी खफा हो गए और इसी क्रम उन्होंने अपना आपा खो दिया और अंपायर को हिन्दी में गाली दे दी।
शकिब अल हसन हैं वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर, युवराज सिंह को छोड़ सकते हैैं पीछे..
जिस तरह से टेलर ने अंपायर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया उससे कोहली भी अचंभित हो गए । खासकर कोहली इस बात को लेकर आश्चर्य में पड़ गए कि कैसे टेलर हिन्दी में गाली दे सकते हैं।
हालांकि बाद में कोहली ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर ही एलबीडब्लू आउट हुए थे। लेकिन टेलर ने जो आज किया उससे यकिन हो गया है कि टेलर को हिन्दी में गाली देना आ गया है। इस वीडियो को देखकर आपको इस बात का अंदाज लग जाएगा..
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
देखिए वीडियो
New zeland skipper ross taylor abusing ! #indvsnz pic.twitter.com/4La4R7NM3I
— Cricket Videos (@cricketworms) October 2, 2016