ई साला कप नामदे’ से परेशान विराट, डिविलियर्स बोले—थक चुके हैं विराट कोहली

Updated: Tue, Mar 18 2025 18:45 IST
ई साला कप नामदे’ से परेशान विराट, डिविलियर्स बोले—थक चुके हैं विराट कोहली
Image Source: Google

Royal Challengers Bengaluru (RCB) के सबसे मशहूर नारों में से एक 'ई साला कप नामदे' को लेकर एक दिलचस्प खुलासा सामने आया है। टीम के पूर्व स्टार और साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बताया कि विराट कोहली ने उनसे ये नारा दोहराने से मना किया है।

डिविलियर्स हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स में मजेदार किस्से को साझा किया। उन्होंने कहा, "मैंने कुछ दिन पहले 'ई साला कप नामदे' बोल दिया था, और तुरंत मुझे विराट का मैसेज आया—'प्लीज, अब ये कहना बंद करो।' तो मुझे थोड़ा झटका लगा। लेकिन सच कहूं, मैं भी थक गया हूं हर बार ये कहकर कि इस बार ट्रॉफी हमारी है।"

डिविलियर्स ने RCB के अब तक खिताब न जीत पाने की मुश्किलों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "ये IPL है। यहां 10 ऐसी टीमें हैं, जो वर्ल्ड कप भी जीत सकती हैं। हर सीजन में परिस्थितियां बदलती रहती हैं—सफर, टीम की रणनीतियां, चोटें... सब कुछ। लेकिन जो टीम टूर्नामेंट के आखिरी हिस्से तक अपनी एनर्जी बनाए रखती है, वही बाजी मारती है।"

उन्होंने यह भी कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि ये 18वां सीजन हमारे लिए लकी साबित हो। नंबर 18 विराट की जर्सी पर भी है। अगर इस बार ट्रॉफी आई, तो मैं वहां मौजूद रहूंगा और विराट के साथ कप उठाऊंगा।"

RCB फैन्स के लिए यह बयान थोड़ा झटका जरूर है, लेकिन उम्मीद अब भी बाकी है। क्या इस साल 'ई साला कप नामदे' नारा सच साबित होगा? ये तो वक्त ही बताएगा।

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें