Advertisement

आईपीएल को ‘क्लीन’ रखने के लिये ‘लाउंड्री’ सेवा ली जा सकती है-धोनी

दुबई/नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले पर चुप्पी तोडते हुए भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस प्रतियोगिता को ‘क्लीन’ रखने के लिये ‘लाउंड्री’ सेवा ली जा सकती है। धोनी ने एक

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:15 AM

दुबई/नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले पर चुप्पी तोडते हुए भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस प्रतियोगिता को ‘क्लीन’ रखने के लिये ‘लाउंड्री’ सेवा ली जा सकती है। धोनी ने एक खेल वेबसाइट ने कहा कि हम लाउंड्री सेवा ले लेंगे। इससे हम साफ रह सकेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:15 AM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी आईपीएल सात के पहले चरण के लिये कल यहां पहुंचे। धोनी पर आरोप है कि उन्होंने मुद्गल समिति के सामने सट्टेबाजी के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन को बचाने की कोशिश की। धोनी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है हालांकि उन्होंने एक समाचार चैनल पर 100 करोड़़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है जिसने कहा था कि वह सट्टेबाजी में लिप्त हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement