India vs New Zealand ODI: श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का सामना न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्हें वनडे सीरीज के लिए इंडियन स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें मैदान पर उतरने का मौका शायद ही मिलेगा।
केएस भरत (KS Bharat)

केएस भरत वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ एक बैकअप कीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। बीते समय में देखा गया है कि केएस भरत टीम का हिस्सा बनते हैं, लेकिन उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिलता। ईशान किशन भी टीम में शामिल हैं, हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन किये थे। हालांकि इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ बेंच पर बैठे रहना पड़ा। इस सीरीज (भारत न्यूजीलैंड) में रोहित उन्हें मौका देना चाहेंगे यही वजह है भरत को मौका मिलने के चांस कम हैं।
