Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं KKR के कप्तान

IPL 2023: श्रेयस अय्यर इंजर्ड हैं और वह आईपीएल 2023 का आधा सीजन मिस भी कर सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 16, 2023 • 16:45 PM
Cricket Image for IPL 2023: श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं KKR के कप्
Cricket Image for IPL 2023: श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं KKR के कप् (Shreyas Iyer)
Advertisement

Shreyas Iyer Injured: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं। अहमदाबाद टेस्ट के दौरान श्रेयस अय्यर को पीठ के नीचले हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद वह मैदान पर बल्लेबाज़ी करने नहीं आए। इसके बाद बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दिया और बताया कि उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि अय्यर लगभग आधा आईपीएल 2023 सीजन मिस कर सकते हैं। ऐसे में केकेआर को श्रेयस की रिप्लेसमेंट के बारे में सोच-विचार करना होगा। अय्यर टीम के कप्तान भी हैं, ऐसे में मैनेजमेंट को एक कप्तान ढूंढ़ना होगा। 

सुनील नारायण (Sunil Narine): श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हाल ही में ILT20 लीग में सुनील नारायण ने ही अबू धाबी नाइट राइडर्स की कमाल संभाली थी। यह कैरेबियाई खिलाड़ी टी20 क्रिकेट का खूब अनुभव रखता है और अय्यर के अनुपलब्ध होने पर केकेआर की कमान भी संभाल सकता है। सुनील नारायण ने आईफीएल में 148 मैचों में कुल 1025 रन और 152 विकेट चटकाए हैं।

Trending


टिम साउदी (Tim Southee): कीवी गन गेंदबाज़ टिम साउदी भी एक कप्तान के तौर पर श्रेयस की अच्छी रिप्लेसमेंट बन सकते  हैं। साउदी के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। वह न्यूजीलैंड टीम की भी अगुवाई करते हैं। साउदी ने अब तक 52 आईपीएल मुकाबलों में 45 विकेट झटके हैं। वह बॉल और कप्तानी दोनों से ही टीम को लीड कर सकते हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

नितीश राणा (Nitish Rana): कोलकाता नाइट राइडर्स, 29 वर्षीय नितीश राणा को भी श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम का कप्तान बना सकती है। नितीश राणा लंबे समय से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं और टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर श्रेयस की सबसे अच्छी रिप्लेसमेंट होंगे। नितीश राणा आईपीएल करियर में कुल 91 मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 2181 रन और 7 विकेट दर्ज हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement