29 सितंबर। मुंबई में विराट कोहली और आरपी एसजी द्वारा शुरू किए गए भारतीय खेल समारोह 2019 के आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इस पुरस्कार समारोह में 17 खेलों में शानदार परफॉर्मेंस कर नाम कमाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया जाता है।
सम्मान समारोह में विराट कोहली और उनकी खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा भी पहुंची थी। इस रंगारंग समारोह से पहले कोहली और अनुष्का ने रोमांटिक फोटोशूट कराया औ फोटो को अपने सोशल साइट्स पर पोस्ट की। विराट कोहली जहां हैंडसम लग रहे थे तो वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा काफी खूबसूरत लग रहीं थी।
इस समारोह के दौरान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा मस्ती करते हुए भी नजर आई। अनुष्का शर्मा का वीडियो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है। देखिए
Anushka Sharma with Virat Kohli at the Indian Sports Honours Awards. #Virushka. pic.twitter.com/on9qPzQk3D
— Anushka Sharma Club. ™ (@ClubAnushka) September 27, 2019