Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्लार्क की दायीं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी कल

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की दायीं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी कल होगी।

Advertisement
michael clarke
michael clarke ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 17, 2015 • 05:40 AM

ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की दायीं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी कल होगी। ऑस्ट्रेलिया के टीम डाक्टर पीटर बु्रकनर ने कहा, आज शाम मेलबर्न में एक सर्जन ने माइकल की चोट देखी और कल उसकी सर्जरी होगी। ब्रुकनर ने कहा, हैमस्ट्रिंग की चोट में हालांकि हमेशा सर्जरी की जरुरत नहीं होती लेकिन माइकल की हैमस्ट्रिंग के अहम हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है और महसूस किया गया है कि सर्वश्रेष्ठ यही रहेगा कि जिस हिस्से को नुकसान पहुंचा है उसे सर्जरी करके ठीक किया जाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 17, 2015 • 05:40 AM

Trending

उन्होंने कहा, उसका उबरना और खेल में वापसी का समय सर्जन की सलाह और आगामी हफ्तों में वह कैसी प्रगति करता है इस पर निर्भर करेगा। चोटों से जूझ रहे क्लार्क का भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध था जो शुरुआत में चार दिसंबर से ब्रिसबेन में होना था।
ज्ञात हो कि चोट की वजह से क्लार्क टीम से बाहर हो गये हैं और उनकी जगह टीम की कमान स्‍टीवन स्मिथ को सौंपी गयी है। क्‍लार्क अपनी चोट से इतने परेशान हैं कि उन्‍होंने हाल में कहा था कि लगातार चोट के कारण वह शायद दोबारा कभी नहीं खेल पाएं।

क्लार्क पहले ही भारत के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं जबकि अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह मेजबानी में होने वाले विश्व कप में उनके प्रतिनिधित्व को लेकर भी संदेह के बादल छा गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement