Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: डेविड वॉर्नर Cool से बने Fool, राइट हैंडर बल्लेबाज बनने के चलते हुए क्लीन बोल्ड

डेविड वॉर्नर नवीन-उल-हक की गेंद पर स्विच हिट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हुए। आउट होने से पहले डेविड वॉर्नर के बल्ले से 18 गेंदों पर 5 चौंको की मदद से 25 रन निकले।

Advertisement
Cricket Image for David Warner Bowled After Tries To Switch Hit Against Naveen Ul Haq
Cricket Image for David Warner Bowled After Tries To Switch Hit Against Naveen Ul Haq (david Warner switch hit)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 04, 2022 • 02:39 PM

Australia vs Afghanistan: अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-12 में करो या मरो मुकाबला खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरीं। पावरप्ले में अफगानिस्तान के गेंदबाज कंगारूओं (AUS vs AFG) पर कहर बनकर टूटे और 54 रन पर उनके 3 विकेट झटक लिए। वहीं 25 रन बनाकर डेविड वॉर्नर (David Warner) जिस तरह से आउट हुए वो देखने लायक था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 04, 2022 • 02:39 PM

6वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेंदबाज थे नवीन-उल-हक जिसपर डेविड वॉर्नर स्विच-हिट करने की कोशिश करते हैं। स्विच-हिट खेलने के चक्कर में डेविड वॉर्नर बॉलर के बॉल फेंकने से पहले ही दाएं हाथ के बल्लेबाज बन जाते हैं। नवीन-उल-हक बैटर डेविड वॉर्नर को ऐसा करता देख लेते हैं और 100 kph की रफ्तार से धीमी गेंद फेंक देते हैं।

Trending

नवीन-उल-हक की ऑफ-कटर गेंद को खेलने में वॉर्नर पूरी तरह से चूककर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। डेविड वॉर्नर गेंद को मिड-विकेट (दाएं हाथ के लिए कवर) की ओर धकेलने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, अंत में जीत नवीन-उल-हक की ही होती है और विकेट लेने के बाद उनके चेहरे पर एक उज्ज्वल मुस्कान आ जाती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिनका जन्म T20 खेलने के लिए हुआ, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस महत्वपूर्ण मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। नियमित कप्तान एरोन फिंच भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं उनकी जगह टीम की कमान मैथ्यू वेड संभाल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement