Advertisement
Advertisement
Advertisement

किसी एक सीरीज में सबसे अधिक रन का रिकार्ड इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के नाम

किसी एक वन डे सीरीज (कम से पांच मैचों वाली) में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीमों के नाम हो गया

Advertisement
England vs New Zealand ODI Series
England vs New Zealand ODI Series ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 21, 2015 • 11:21 AM

चेस्टर ले स्ट्रीट (इंग्लैंड), 21 जून (आईएएनएस)| किसी एक वन डे सीरीज (कम से पांच मैचों वाली) में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीमों के नाम हो गया है। पहले यह रिकार्ड भारत और पाकिस्तान के नाम था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने शनिवार को समाप्त पांच मैचों की सीरीज में कुल 3151 रन बनाए। इस सीरीज की 10 पारियों में 41.46 के औसत से रन बने। यही नहीं, इस सीरीज में 7.15 रन प्रति ओवर के दर से रन बने।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 21, 2015 • 11:21 AM

सीरीज में एक पारी में सर्वाधिक योग 408 रन रहा जबकि न्यूनतम योग 198 रन रहा। इस सीरीज में कुल सात शतक लगाए। कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर और इंग्लैंड को जोए रूट ने दो-दो शतक लगाए।  इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 2003-04 सत्र में पाकिस्तान में खेली गई पांच मैचों की सीरीज में कुल 2963 रन बनाए थे। 

Trending

उस सीरीज की 10 पारियों में 38.48 के औसत से रन बने थे। इस सीरीज में प्रति ओवर 6.06 रन बने थे। सर्वोच्च योग 349 और न्यूनतम योग 253 रन रहा था।  इस सीरीज में कुल चार शतक लगे। पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने दो शतक लगाए जबकि एक-एक शतक भारत के सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के नाम रहे।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement