Advertisement
Advertisement
Advertisement

हेजलवुड को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मिलेगा मौका, स्टार्क लेंगे सिडल की जगह

भारत के खिलाफ कल से शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये युवा तेज गेंदबाज

Advertisement
mitchell starc
mitchell starc ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 11:57 AM

ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.) । भारत के खिलाफ कल से शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये युवा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। हेजलवुड को चोटिल रियान हैरिस की जगह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलेगा जबकि स्टार्क टीम में पीटर सिडल की जगह लेंगे। सिडल को पहला टेस्ट 48 रन से जीतने वाली टीम से बाहर कर दिया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 11:57 AM

नये कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दूसरे टेस्ट के लिये टीम का ऐलान करते हुए कहा, ‘‘ मैने जोश को न्यू साउथ वेल्स के लिये खेलते देखा है और उसने हर बार मुझे प्रभावित किया। उसके खेल में निखार आता जा रहा है। यहां की पिच उसे रास आयेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक मिशेल स्टार्क की बात है तो हमें ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी जिसके पास अतिरिक्त गति और उछाल हो। मिशेल ने शेफील्ड शील्ड मैचों में न्यू साउथवेल्स के लिये अच्छी गेंदबाजी की और वह टीम में जगह पाने का हकदार है।’’ ऑस्ट्रेलिया के 45वें टेस्ट कप्तान बने स्मिथ नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। टीम में क्लार्क की जगह लेने वाले शॉन मार्श पांचवें नंबर पर उतरेंगे। स्मिथ ने कहा, ‘‘ मैने कुछ सीनियर खिलाड़ियों और कोच से इसके बारे में बात की।’’ शॉन मार्श के पास पहली बार टेस्ट क्रिकेट में अपने छोटे भाई मिशेल के साथ खेलने का भी मौका होगा। गेंदबाजी में स्टार्क और मिशेल जानसन नयी गेंद संभालेंगे। स्टार्क ने 13 टेस्ट में 35–34 की औसत से 43 विकेट लिये हैं। पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां खेलने वाले 23 बरस के हेजलवुड एडीलेड टेस्ट में भी टीम में थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें आखिरकार कल अपनी बैगी ग्रीन मिलेगी। गाबा की हरी भरी पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। स्मिथ ने कहा कि हेजलवुड और स्टार्क को चुनने का यह अहम कारण रहा। उन्होंने कहा, ‘‘ स्टार्क और हेजलवुड को टीम में चुनने का यह भी कारण रहा। यह पारंपरिक रूप से तेज और उछालभरी पिच है और दोनों तेज गेंदबाजों को इससे मदद मिलेगी।’’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement