GJG vs UHY, Dream11 Prediction: क्रिस गेल को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर अपनी Dream Team में करें शा (GJG vs UHY Dream11 Prediction)
GJG vs UHY, Dream11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का आठवां मुकाबला गुजरात जायंट्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार, 26 नवंबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेला जाएगा। इस मुकाबला में आप क्रिस गेल पर दांव खेल सकते हैं।
इस टूर्नामेंट में गेल अब तक दो मैचों में 45 की औसत से 90 रन बना चुके हैं। ये कैरेबियाई बल्लेबाज़ दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव रखता है और अब तक 463 टी20 मुकाबले खेल चुका है। इस दौरान गेल ने 14,562 रन बनाए हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप पीटर ट्रेगो या जैक्स कैलिस को चुन सकते हो।
GJG vs UHY Match Details: