'हार्दिक पांड्या मोटा भाई और मैच फिक्सिंग के बिना' फ्लॉप होने के बाद ट्रोल हुए हार्दिक
साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में खेला गया दूसरा टी20 मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने चार विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बुरी तरह फ्लॉप रहे जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों के सामने 12 गेंदों का सामना करके सिर्फ 9 रन ही बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही चौका देखने को मिला जिसके साथ ही उनका स्ट्राइक रेट महज 75 का रहा जो कि टी20 क्रिकेट के अनुसार काफी खराब था। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि हार्दिक अपनी गेंदबाज़ी से टीम के लिए कुछ कमाल करेंगे लेकिन एक बार फिर पांड्या नाकाम रहे और उन्होंने मात्र तीन ओवरों में बिना कोई सफलता हासिल किए 31 रन खर्च कर दिए।
Trending
हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस उनसे काफी नाराज हैं। यही वज़ह से अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने हार्दिक को ट्रोल करते हुए कहा हार्दिक बिना रोहित के कुछ नहीं कर सकता। वहीं एक यूजर ने स्टुअर्ट बिन्नी का फोटो शेयर करते हुए हार्दिक को ट्रोल किया। ऐसे ही कई रिएक्शन यूजर्स की तरफ से देखने को मिले हैं।
#INDvsSA
— Shashwat Shukla ( शुक्ला जी ) (@shashwatshukla_) June 12, 2022
1) Hardik Pandya's Bowling in IPL 2022
2) Hardik Pandya's Bowling in this series pic.twitter.com/S1FVfKQl1i
Hardik Pandya can never reach to the level of Ravindra Jadeja.@imjadeja https://t.co/LVUnUU2h0M
— kartik sehgal (@kartiksehgal3) June 12, 2022
Hardik Pandya without mota bhai's match fixing pic.twitter.com/Ep73yGZtUC
— Amit (@YesImAmit_) June 12, 2022
#INDvsSA #BCCI #TeamIndia
— Abhishek (@KRooos017) June 12, 2022
Hardik and chahal performance in
IPL INT CRICKET pic.twitter.com/GbfOa9zlaY
the fraudster, chapri Hardik pandya has been exposed
— Chitra (@chittu_chitra12) June 12, 2022
Hardik Pandya is shit without Rohit holding his hands
— Rishabh (@_AbbeYaar) June 12, 2022
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का टारगेट सेट किया। इसके बाद साउथ अफ्रीका टारगेट को चेज करने मैदान पर उतरी हालांकि खराब शुरूआत के बाद हेनरिक क्लासेन के 81 रनों की पारी के दम पर मेहमान टीम ने जीत हासिल की।