Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: मैदान पर सीनियर से लड़ पड़े इफ्तिखार अहमद, बाद में सरेआम मांगी माफी

पाकिस्तान के क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद इस समय पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट सिंध प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और इस दौरान एक मैच के दौरान वो असद शफीक से भिड़ गए।

Advertisement
WATCH: मैदान पर सीनियर से लड़ पड़े इफ्तिखार अहमद, बाद में सरेआम मांगी माफी
WATCH: मैदान पर सीनियर से लड़ पड़े इफ्तिखार अहमद, बाद में सरेआम मांगी माफी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 01, 2024 • 11:52 AM

पाकिस्तानी क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद वैसे तो बहुत शांत स्वभाव के दिखते हैं लेकिन बुधवार, 31 जनवरी को सिंध प्रीमियर लीग मैच के दौरान उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला। कराची गाजी और लरकाना चैलेंजर्स के बीच खेले गए इस मैच में इफ्तिखार चैलेंजर्स के कप्तान असद शफीक से भिड़ गए और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 01, 2024 • 11:52 AM

कराची गाजी के लिए खेल रहे इफ्तिखार ने पारी के आठवें ओवर में लरकाना चैलेंजर्स के कप्तान शफीक को आउट कर दिया। विकेट लेने के बाद इफ्तिखार काफी जोश में आ गए और अपना आपा खो बैठे। उन्होंने विपक्षी कप्तान असद शफीक को भड़कीला सेंड ऑफ दिया और शफीक भी उनसे भिड़ने को आ गए। शफीक इफ्तिखार की हरकत से काफी नाराज दिखे और नाराज होते हुए पवेलियन की तरफ गए।

Trending

हालांकि, ये मामला और भी बढ़ सकता था लेकिन मैदानी अधिकारियों और फील्डर्स ने हस्तक्षेप किया और दोनों को अलग कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और इस वीडियो को देखने के बाद कई प्रशंसक इफ्तिखार की हरकत की आलोचना कर रहे हैं। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

वहीं, मैच के बाद इफ्तिखार अहमद को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए असद शफीक से माफी भी मांगी।इफ्तिखार ने लिखा, "मैं आज मैदान में अपने व्यवहार के लिए बेहद माफी चाहता हूं। मुझे उस समय की गर्मी में इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी। मैंने मैच के बाद व्यक्तिगत रूप से असद शफीक भाई से माफी मांगी है और हमेशा उनके प्रति बहुत सम्मान रखता हूं। हमने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है।"

Also Read: Live Score

वहीं, इस मैच की बात करें तो 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लरकाना चैलेंजर्स सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई। इफ्तिखार ने 69 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी हासिल किये।

Advertisement

Advertisement