Advertisement

IPL में लगी चोट ने बिगाड़ा पूरा प्लान, राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज पर टूटा नया संकट, इंग्लिश सीरीज़ से हुआ बाहर

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जॉफ्रा आर्चर को 4 मई को खेले गए मैच में अंगूठे में चोट लगी थी। पहले मामूली लगी ये चोट अब लिगामेंट डैमेज में बदल गई है, जिससे वो इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के

Advertisement
IPL में लगी चोट ने बिगाड़ा पूरा प्लान, राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज पर टूटा नया संकट, इंग्लिश सी
IPL में लगी चोट ने बिगाड़ा पूरा प्लान, राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज पर टूटा नया संकट, इंग्लिश सी (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 21, 2025 • 06:31 PM

Jofra Archer Ruled Out England ODI Series: राजस्थान रॉयल्स(RR) के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की चोट ने उनके लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। आईपीएल(IPL) 2025 के दौरान लगी अंगूठे की चोट अब गंभीर हो गई है और इसी वजह से आर्चर इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड(ECB) ने उनकी जगह ल्यूक वुड को टीम में शामिल किया है। अब आर्चर की वापसी कब होगी, ये मेडिकल टीम की अगली जांच के बाद तय होगा।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 21, 2025 • 06:31 PM

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ नहीं खेल पाएंगे। उन्हें 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय अंगूठे में चोट लगी थी। शुरुआत में ये चोट मामूली लग रही थी, लेकिन जांच के बाद पता चला कि उनके दाएं अंगूठे के लिगामेंट में डैमेज हुआ है। इसी वजह से वो राजस्थान के आखिरी दो मैचों से भी बाहर रहे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर बताया कि आर्चर को अगले दो हफ्तों तक मॉनिटर किया जाएगा ताकि उनकी वापसी की टाइमलाइन तय हो सके। उनकी जगह अब ल्यूक वुड को वनडे टीम में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज़ 29 मई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में शुरू होगी, दूसरा मैच 1 जून को कार्डिफ में और तीसरा 3 जून को लंदन में खेला जाएगा।

आर्चर की चोट ने इंग्लैंड के भारत दौरे पर होने वाले अनऑफिशियल टेस्ट पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जो 6 जून से शुरू होना है। अगर आर्चर फिट होते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

IPL 2025 में भी जॉफ्रा आर्चर का प्रदर्शन फीका रहा। उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 11 विकेट लिए और उनका इकॉनॉमी रेट करीब 10 रहा। गेंदबाज़ी में उनका धारदार अंदाज़ इस बार नज़र नहीं आया।

Advertisement
Advertisement