Advertisement

WATCH: जोफ्रा आर्चर ने बैंगलौर में ढाया रफ्तार का कहर, तोड़ डाली स्टंप

इंग्लिश क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि जोफ्रा आर्चर धीरे-धीरे अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं। कर्नाटक और ससेक्स के बीच मैच के दौरान उन्होंने अपनी रफ्तार से स्टंप तोड़ डाला।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 15, 2024 • 15:34 PM
WATCH:  जोफ्रा आर्चर ने बैंगलौर में ढाया रफ्तार का कहर, तोड़ डाली स्टंप
WATCH: जोफ्रा आर्चर ने बैंगलौर में ढाया रफ्तार का कहर, तोड़ डाली स्टंप (Image Source: Google)
Advertisement

अगर आप इंग्लिश क्रिकेट के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वापस से अपने पुराने रंग में लौटते दिख रहे हैं। आर्चर इस समय भारत में हैं लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि वो आईपीएल 2024 के लिए भारत में हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल, आर्चर 5 अप्रैल को काउंटी चैम्पियनशिप की शुरुआत से पहले अपने प्री-सीज़न दौरे के हिस्से के रूप में ससेक्स क्रिकेट क्लब के साथ बेंगलुरु में हैं।

शुक्रवार को, ससेक्स ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ मैच खेला, जो उनके दौरे का एक प्रतियोगिता हिस्सा था। क्लब ने इस मैच के दूसरे दिन की कुछ क्लिप साझा कीं, जिसमें आर्चर केएससीए इलेवन के लिए खेल रहे थे। इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि आर्चर ने सबसे पहले ससेक्स के एक बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर दूसरे बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया।

Trending


आर्चर ने जिस गेंद पर बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया, उस गेंद में इतनी रफ्तार थी कि स्टंप ही टूट गई। इस मैच में आर्चर की गेंदबाजी देखकर ये संकेत मिलता है कि मई 2023 के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद वो पूर्ण फिटनेस पर वापस लौट रहे हैं। लगातार चोटों के कारण आर्चर का प्रतिस्पर्धी करियर काफी प्रभावित हुआ है। इसके बावजूद, उन्हें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा अनुबंध सौंपा गया था।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि एमआई ने फरवरी 2022 में आईपीएल मेगा नीलामी में आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुंबई ने आर्चर को ये जानते हुए भी खरीदा था कि शायद वो फिटनेस समस्या के कारण पूरे सीजन में नहीं खेलेंगे। आर्चर ने आईपीएल 2023 में पांच बार के चैंपियन के लिए खेला था, लेकिन कोहनी की चोट के साथ घर लौटने से पहले केवल चार मैचों में ही दिखाई दिए थे। उसके बाद उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम में रिजर्व के रूप में नामित किया गया था।


Cricket Scorecard

Advertisement