Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: बूढ़े नहीं हुए हैं पीटरसन, यकीन नहीं होता तो ये कैच देख लो

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मैच शनिवार(29 जनवरी 2022) को एशिया लायंस(Asia Lions) और वर्ल्ड जायंट्स(World Giants) के बीच खेला गया था, इस मैच के दौरान 41 साल के केविन पीटरसन(Kevin Pietersen) की फिटनेस का नमुना भी देखने को मिला

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: बूढ़े नहीं हुए हैं पीटरसन, यकीन नहीं होता तो ये कैच देख लो
Cricket Image for VIDEO: बूढ़े नहीं हुए हैं पीटरसन, यकीन नहीं होता तो ये कैच देख लो (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 30, 2022 • 10:55 AM

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मैच शनिवार(29 जनवरी 2022) को एशिया लायंस(Asia Lions) और वर्ल्ड जायंट्स(World Giants) के बीच खेला गया था, इस मैच को वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने 25 रनों से जीता लिया है। इस मैच के दौरान 41 साल के केविन पीटरसन(Kevin Pietersen) की फिटनेस का नमुना भी देखने को मिला है। जो ये साबित करता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 30, 2022 • 10:55 AM

दरअसल इस मैच के दौरान केविन पीटरसन अपने पुराने अंदाज में नज़र आए और उन्होंने बॉउंड्री के पास 41 साल की उम्र में अपनी फिटनेस का प्रदर्शन करते हुए एक शानदार कैच साथी खिलाड़ी के साथ पूरा किया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए हैं। इस कैच को लपकने के दौरान वो बॉउंड्री के बाहर गिर भी पड़े थे, लेकिन गिरने से पहले उन्होंने साथी खिलाड़ी डैरन सैमी की तरफ बॉल फेंक दी थी, जिस वजह से बल्लेबाज को पेवेलियन की तरफ वापस लौटना पड़ा। ये कैच इतना शानदार था कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई पीटरसन की फिटनेस को देखकर उनकी तारीफ कर रहा है।

Trending

ये घटना एशिया लायंस की बल्लेबाजी के 12 ओवर में घटी थी। वर्ल्ड जायंट्स के लिए ये ओवर एल्बी मोर्कल कर रहे थे। इस ओवर की चौथी बॉल पर असगर अफगान बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शॉट को जोर से खेलते हुए हवा में मार दिया। जिसके बाद बॉल बाउंड्री के पास खड़े केविन पीटरसन के ऊपर से जा रही थी, लेकिन उन्होंने बॉल को हवा में ही लपक लिया हालांकि इस दौरान वो अपना बैलेंस नहीं बना पाए जिस वजह से पीटरसन बॉउंड्री के बाहर गिर पड़े लेकिन उन्होंने इससे पहले ही बॉल को साथी खिलाड़ी सैमी की तरफ फेंक दिया था।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि एशिया लायंस की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने 256 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एशिया लायंस की टीम 231 रन ही बना सकी और 25 रनों से फाइनल मैच हार गई।

Advertisement

Advertisement