Advertisement

पाकिस्तानी फैन ने बाबर आजम से जुड़ा सवाल पूछकर खलील अहमद को किया मजबूर, गेंदबाज ने दिया जवाब

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक पाकिस्तानी यूजर ने बाबर आजम का नाम लेकर खलील अहमद से सवाल पूछा था।

Advertisement
Cricket Image for Khaleel Ahmed Reacts To Pakistani Fan Question Related To Babar Azam
Cricket Image for Khaleel Ahmed Reacts To Pakistani Fan Question Related To Babar Azam (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 02, 2021 • 06:24 PM

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खलील आए दिन कोइ ना कोई पोस्ट या ट्वीट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच खलील अहमद ने ट्वीट कर #AskKhaleel लिखकर फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा जिसपर फैंस द्वारा काफी सवाल पूछे गए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 02, 2021 • 06:24 PM

खलील अहमद ने लिखा, 'नमस्कार सभी को चलिए सवाल और जवाबों का सत्र शुरू करते हैं। ऐसा कुछ जो मैंने कभी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं किया है, मुझे #AskKhaleel का उपयोग करके अपने प्रश्न भेजें और मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा की आपके सवालों का जवाब दे सकूं।'

Trending

एक पाकिस्तानी यूजर ने बाबर आजम का नाम लेकर खलील अहमद से सवाल पूछते हुए लिखा, 'आपके हिसाब से सभी फॉर्मट में सबसे अच्छा बल्लेबाज कौन सा है और वह बाबर आजम क्यों है?' खलील अहमद ने बाबर आजम के नाम को छोड़कर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, 'विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमसन।'

टेस्ट रैंकिग की बात करें तो विराट कोहली पांचवे पर और बाबर आजम 6वें स्थान पर हैं। वनडे रैंकिग में विराट कोहली पहले और बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं वहीं टी-20 रैंकिग में ही बाबर आजम विराट कोहली से आगे हैं। बाबर आजम तीसरे पर और विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं।

Advertisement

Advertisement