Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUSvIND:'कीड़े का बच्चा है सिराज', सिडनी के बाद ब्रिसबेन में भी दर्शकों ने की हदें पार

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान मोहम्‍मद सिराज के साथ एक बार फिर बदसलूकी हुई। सिडनी के बाद ब्रिसबेन में भी मोहम्मद सिराज को क्राउड द्वरा गालियां पड़ी हैं।

Advertisement
Cricket images for Mohammed Siraj abused again at brisbane during day 1 of India vs Australia
Cricket images for Mohammed Siraj abused again at brisbane during day 1 of India vs Australia (Mohammed Siraj (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 15, 2021 • 03:43 PM

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान मोहम्‍मद सिराज के साथ एक बार फिर बदसलूकी हुई है। सिडनी के बाद ब्रिसबेन में भी मोहम्मद सिराज को क्राउड द्वरा गालियां पड़ी हैं। इस घटना ने एक बार फिर क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम को शर्मशार करने का काम किया है।  

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 15, 2021 • 03:43 PM

रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें प्रशंसकों का एक दल सिराज को गाली देते हुए सुना जा सकता है। ब्रिसबेन के मैदान पर सिराज के लिए दर्शकों की एक टुकड़ी द्वारा 'कीड़े का बच्चा' जैसे अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया गया है।

Trending

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिराज और वाशिंगटन सुंदर दोनों खिलाड़ियों के लिए दर्शकों की एक टुकड़ी द्वारा बार-बार अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। एक दर्शक के अनुसार उसके पीछे बैठे कुछ लोगों द्वारा बार-बार सिराज और सुंदर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था।

बता दें कि इससे पहले सिडनी में जब ऐसा वाक्या घटा था तब ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा माफी मांगी गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम से माफी मांगते हुए इस पूरे मामले की जांच की बात कही थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया था कि सीरीज के मेजबान के रूप में हम भारतीय खिलाड़‍ियों को विश्‍वास दिलाते हैं कि हम पूरी तरह से मामले की जांच करेंगे।

Advertisement

Advertisement