Advertisement

वार्न ने फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में उठाया नववर्ष की पूर्वसंध्या का लुत्फ

मेलवर्न, 31 दिसम्बर (Cricketnmore) : दुनिया के महानतम स्पिन गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले आस्ट्रेलिया के शेन वार्न गुरुवार को पार्टी मूड में दिखे और उन्होंने नए साल की पूर्वसंध्या पर फैंसी ड्रेस पार्टी में हिस्सा लिया। वार्न अपने दोस्तों के

Advertisement
शेन वार्न इमेज
शेन वार्न इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 31, 2015 • 11:25 PM

मेलवर्न, 31 दिसम्बर (Cricketnmore): दुनिया के महानतम स्पिन गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले आस्ट्रेलिया के शेन वार्न गुरुवार को पार्टी मूड में दिखे और उन्होंने नए साल की पूर्वसंध्या पर फैंसी ड्रेस पार्टी में हिस्सा लिया। वार्न अपने दोस्तों के साथ 2016 के स्वागत में काफी खुश नजर आ रहे थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 31, 2015 • 11:25 PM

उन्होंने पार्टी में मौजूद मॉडल टिले होल्जबर्गर और फोटोग्रफर रोसान्ना फारासी के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

Trending

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए साल के लिए संदेश में लिखा, "आप सभी को नया साल मुबारक हो। मैं उम्मीद करता हूं कि 2016 में आपकी सारी ख्वाहीशें पूरी हों। याद रखिए कुछ भी आसानी से नहीं मिलता, अगर आपको वह चाहिए तो मेहनत करनी होगी।"

उन्होंने लिखा, "मेरा परिवार और मेरे दोस्त जो हर समय मेरे साथ रहे, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं।"

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement