Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के भारत दौरे की तारीखों और वैन्यू का एलान

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) ।  इस साल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सीरीज की तारीखों और वैन्यू का एलान हो गया है। साउथ अफ्रीका की टीम सितंबर में 70 दिन के दौरे के लिए भारत आएगी।

Advertisement
South Africa tour of India 2015
South Africa tour of India 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 27, 2015 • 09:50 AM

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) ।  इस साल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सीरीज की तारीखों और वैन्यू का एलान हो गया है। साउथ अफ्रीका की टीम सितंबर में 70 दिन के दौरे के लिए भारत आएगी। इस दौरे में तीन टी-ट्वंटी, पांच वन डे और 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 27, 2015 • 09:50 AM

बीसीसीआई ने सोमावर को इस पूरे कार्यक्रम की घोषणा करी। बोर्ड द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार दौरे की शुरूआत 29 सितंबर को दिल्ली में अभ्यास टी-20 मैच से होगी।  इसके बाद 2, 5, और 8 अक्टूबर को क्रमश: धर्मशाला, कटक और कोलकाता में तीन इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले जाएंगे।

Trending

टी-20 मैचों के बाद 11, 14, 18, 22 और 25 अक्टूबर को क्रमश: कानपुर, इंदौर, राजकोट, चेन्नई और मुंबई में पांच इंटरनेशनल वन डे मैच खेले जाएंगे।   सीमित ओवरों वाली सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी टीम 30-31 अक्टूबर को बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के साथ मुंबई में दो दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लेगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत मोहाली में नौ नवंबर से होगी। बेंगलुरू 14 से 18 नवंबर के बीच दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा, जबकि नागपुर में 25 से 29 नवंबर के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर के बीच दिल्ली में होगा।

पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

टी-20 इंटरनेशनल 

2 अक्टूबर  - धर्मशाला में पहला टी-20

5 अक्टूबर - कटक में दूसरा टी-20

8 अक्टूबर  - कोलकाता में तीसरा टी-20

वनडे मैच :

11 अक्टूबर - कानपुर में पहला वनडे

14 अक्टूबर - इंदौर में दूसरा वन डे 

18 अक्टूबर - राजकोट में तीसरा वनडे

22 अक्टूबर - चेन्नई में चौथा वनडे

25 अक्टूबर  - मुंबई में पांचवां वनडे

टेस्ट मैच : 

5-9 नवम्बर,  मोहाली में पहला टेस्ट, 

14-18 नवम्बर, बेंगलुरू में दूसरा टेस्ट 

25-29 नवम्बर, नागपुर में तीसरा टेस्ट

3-7 दिसम्बर , दिल्ली में चौथा टेस्ट 

Advertisement

TAGS
Advertisement