सुरेश रैना ने लपका हैरान करने वाला कैच, देखकर हर कोई चौंक गया VIDEO
12 अक्टूबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले जा रहे निदास ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। लाइव आज के मैच में भारत की टीम
12 अक्टूबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले जा रहे निदास ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। लाइव
आज के मैच में भारत की टीम में एक बदलाव हुआ है। ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके अलावा आज सुरेश रैना ने अपनी फील्डिंग से एक बार फिर कमाल किया और श्रीलंकाई बल्लेबाज दानुश्का गुनाथीलका का हवा में उड़कर एक असाधारण कैच लपका।
रैना ने दानुश्का गुनाथीलका का कैच मीड विकेट पर लपका जब श्रीलंका की टीम का स्कोर 25 रन था।दानुश्का गुनाथीलका ने शार्दुल ठाकुर की गेंद को मीड विकेट के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन शॉट मीड विकेट पर फील्डिंग कर रहे रैना ने हवा में उड़कर गेंद को लपक लिया।
सुरेश रैना के द्वारा ऐसे कैच लेना आम बात है यही कारण है कि टी- 20 इंटरनेशनल में उनके नाम 38 कैच दर्ज है। सुरेश रैना ने आज ऐसा कैच लेकर फिर से साबित कर दिया वो भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं।
सुरेश रैना इसके अलावा टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले एशियाई खिलाड़ी है।पाकिस्तान के उमर अकमल ने भी 38 कैच लपके हैं।
Nailed it with perfection....@ImRaina #Mr.Eagle pic.twitter.com/GTEHeUZRqJ
— Abimanyu (@abichezhiyan7) March 12, 2018