Advertisement

23,000 खर्च करके हुई विराट कोहली से मुलाकात, 11 साल बाद कामयाब हुआ ज़बरा फैन

दुनियाभर में विराट कोहली की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फैन की कहानी बताने जा रहे हैं जो पिछले 11 साल से विराट से मुलाकात करना चाहता था और गुवाहाटी में उसका ये इंतज़ार खत्म

Advertisement
Cricket Image for 23,000 खर्च करके हुई विराट कोहली से मुलाकात, 11 साल बाद कामयाब हुआ ज़बरा फैन
Cricket Image for 23,000 खर्च करके हुई विराट कोहली से मुलाकात, 11 साल बाद कामयाब हुआ ज़बरा फैन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 03, 2022 • 05:12 PM

विराट कोहली दुनियाभर में ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग रखते हैं। हालांकि, कई ऐसे फैन भी होते हैं जो विराट के साथ सेल्फी लेने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार होते हैं और उन्हीं में से एक फैन है राहुल राय। जिन्होंने विराट कोहली से मिलने के लिए कई तरह की प्लानिंग की लेकिन जब कोई प्लान कामयाब नहीं हुआ तो उन्हें किंग कोहली से मिलने के लिए 23,000 रु खर्च करने पड़े।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 03, 2022 • 05:12 PM

जी हां, विराट कोहली का ये ज़बरा फैन पिछले 11 साल से इंतज़ार कर रहा था कि किसी तरह से उसकी मुलाकात विराट से हो जाए लेकिन हर बार कोई ना कोई अड़चन राहुल का रास्ता रोक देती थी लेकिन आखिरकार राहुल ने एक आखिरी प्लान बनाया और वो उसमें सफल भी हो गए। भारतीय टीम जिस होटल में रूकी हुई थी राहुल ने भी उसी होटल में रूकने का प्लान बनाया और इसके लिए उन्हें एक रात के लिए 23,400 रु खर्च करने पड़े। राहुल ने विराट से मिलने की पूरी कहानी खुद बताई है।

Trending

राहुल ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान बताया, "मैं वहां हवाई अड्डे पर था, मैंने उन्हें बाहर आते और शटल बस के पास जाते देखा। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मुझे एक बार भी उनके पास जाने या उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी। मुझे पता था, कोहली अगले चार दिनों के लिए शहर में रहेंगे और अभ्यास सत्र में एसीए बरसापारा स्टेडियम में उनसे मिलने का मौका रहेगा लेकिन यहां भी सुरक्षा काफी थी और मुझे उनसे मिलने और उनके साथ एक सेल्फी लेने का मौका नहीं मिला।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

आगे बोलते हुए राहुल ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली था कि मुझे उसी होटल में एक खाली कमरा मिला जहां भारतीय टीम ठहरी हुई थी। इसके बाद उसी होटल में सुबह में, मैंने उन्हें नाश्ते के लिए ब्रेकफास्ट एरिया में देख सकता था। मैंने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मैंने मिलने की कोशिश की लेकिन यहां भी सुरक्षा एक बाधा थी। मैं ये आखिरी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहता था और मैंने होटल वालों से कहा कि मुझे भूख लगी है और मेरी तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद उन्होंने मुझे ब्रेकफास्ट एरिया में जाने की अनुमति दे दी। खाने में मेरी सबसे कम दिलचस्पी थी, मैंने यहां भी कई बार कोहली को फोन किया। एक बिंदु पर, उन्होंने मुझे देखा और मुझसे ब्रेकफास्ट एरिया के बाहर उनसे मिलने के लिए कहा। मैंने इंस्टाग्राम पर फैन पेज का एक फ़्रेमयुक्त कोलाज प्रस्तुत किया जो मैंने उनके नाम पर बनाया था और इस पेज पर एक लाख फॉलोवर्स हैं। उन्होंने कहा कि वो इस कोलाज़ को अपने साथ नहीं ले जा सकते लेकिन तभी उन्होंने इस पर ऑटोग्राफ किया और मुझे वापस दे दिया। इस दौरान हमने एक सेल्फी भी क्लिक की।"

Advertisement

Advertisement