विराट कोहली ने रच डाला इतिहास, एक साथ तोड़ा धोनी और शाहिद अफरीदी का अनोखा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli 500th Match) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कोहली का 500वां मैच है। इस आंकड़े...
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli 500th Match) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कोहली का 500वां मैच है। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के चौथे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। बतौर भारतीय सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ही सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में कोहली से आगे है।
कोहली सबसे कम उम्र में 500 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 34 साल 257 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में उन्होंने शाहिद अफरीदी (35 साल 6 दिन) को पीछे छोड़ा है। सबसे कम उम्र में 500 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (33 साल 174 दिन) के नाम है। महेला जयवर्धने (34 साल 71 दिन) दूसरे नंबर पर हैं।
Trending
Age While playing 500th match
— (@Shebas_10dulkar) July 20, 2023
33yrs 174d - Sachin
34yrs 071d - Jayawardene
34yrs 257d - Kohli*
35yrs 006d - Afridi
35yrs 074d - Ponting
35yrs 152d - Sangakkara
36yrs 350d - Kallis
36yrs 364d - Dhoni
37yrs 322d - Jayasuriya
38yrs 241d - Dravid#INDvsWI
बता दें कि वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। भारत के लिए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने डेब्यू किया है। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मौका मिला है, जो पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल।