Advertisement
Advertisement
Advertisement

38 साल के रीलोफ वेन डेर मर्वे का कैच देखा गया? उड़ गए थे स्टीव स्मिथ के होश; देखें VIDEO

38 वर्षीय रीलोफ वेन डेर मर्वे ने स्टीव स्मिथ का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 25, 2023 • 17:45 PM
38 साल के रीलोफ वेन डेर मर्वे का कैच देखा गया? उड़ गए थे स्टीव स्मिथ के होश; देखें VIDEO
38 साल के रीलोफ वेन डेर मर्वे का कैच देखा गया? उड़ गए थे स्टीव स्मिथ के होश; देखें VIDEO (Roelof van der Merwe,)
Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां स्टीव (Steve Smith) ने 68 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर संग 132 रनों की शतकीय साझेदारी की। नीदरलैंड्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ रंग में नजर आ रहे थे, लेकिन इसी बीच 38 वर्षीय डच गेंदबाज़ रीलोफ वैन डेर मर्वे ने एक गज़ब कैच पकड़कर स्मिथ की पारी का अंत कर दिया।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 24वें ओवर में घटी। नीदरलैंड्स के लिए यह ओवर आर्यन दत्त कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर डच गेंदबाज़ ने स्मिथ को काफी ऑफ साइड पर गेंद डिलीवर किया था। यहां स्मिथ ने कट शॉट खेला जिसके बाद बैकवर्ड पॉइंट पर रीलोफ वेन डेर मर्वे ने उनका का एक बेहद लो कैच पकड़ लिया।

Trending


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

मर्वे का यह कैच देखकर स्मिथ पूरी तरह दंग रह गए और फिर निराश होकर पवेलियन लौटे। आपको बता दें कि स्मिथ के कैच से पहले मर्वे ने वॉर्नर का भी एक कैच पकड़ा था, लेकिन यहां उन्हें थर्ड अंपायर का साथ नहीं मिला जिस वजह से वॉर्नर बच गए। लेकिन जब स्मिथ का कैच मर्वे के हाथों में आया तब उन्होंने कोई गलती नहीं की और एक साफ कैच पकड़कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को वापस पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जाम्पा।

Also Read: Live Score

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।


Cricket Scorecard

Advertisement