Advertisement

कंफ्यूज थे कैप्टन Rohit Sharma, फिर Virat Kohli ने सिराज को दिया Super-Hit प्लान; घुटने पर आ गए स्मिथ और हेड

गाबा टेस्ट की दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड सस्ते में आउट हुए। विराट कोहली के मास्टर प्लान से मोहम्मद सिराज ने उन्हें पवेलियन चलता किया।

Advertisement
कंफ्यूज थे कैप्टन Rohit Sharma, फिर Virat Kohli ने सिराज को दिया Super-Hit प्लान; घुटने पर आ गए स्मि
कंफ्यूज थे कैप्टन Rohit Sharma, फिर Virat Kohli ने सिराज को दिया Super-Hit प्लान; घुटने पर आ गए स्मि (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 18, 2024 • 10:54 AM

Virat Kohli Video: गाबा टेस्ट (AUS vs IND 3rd Test) की दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। इस दौरान पहली इनिंग में सेंचुरी ठोकने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी सस्ते में आउट हुए। गौरतलब है कि जब ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर मौजूद थे तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रणनीति को लेकर थोड़े कंफ्यूज नज़र आए, हालांकि इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने अनुभव का प्रमाण दिया और सिराज को एक मास्टर प्लान देकर इन दोनों ही खतरनाक बल्लेबाज़ों का विकेट गिराया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 18, 2024 • 10:54 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपने साथी गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को रणनीति समझाते हुए बॉलिंग करने को कहते हैं। यहां रोहित थोड़े कंफ्यूज नज़र आते हैं। वो सवाल करते हुए बोलते हैं कि ऐसे बॉलिंग करने से सामने वाले बल्लेबाज़ को पैर खोलने में आसानी रहेगी।

Trending

इसके बाद विराट कोहली, कैप्टन रोहित और बॉलर सिराज दोनों को ही अपना मास्टर प्लान समझाते हैं। वो बोलते हैं कि अगर सिराज ऐसा ही बोल डालेगा तो बल्लेबाज़ आउट हो जाएगा। बस स्क्वायर लेग पीछे कर दो। गौरतलब है कि विराट का ये प्लान बेहद कारगार साबित होता है और फिर सिराज ही पहले स्टीव स्मिथ और फिर ट्रेविस हेड का विकेट चटकाते हैं। यही वजह है फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में भारतीय गेंदबाज़ों ने खूब कहर बरपाया। जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट और आकाश दीप ने 5 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर ब्रिसबेन टेस्ट की तो ये मुकाबला बारिश के कारण काफी प्रभावित रहा है। हालांकि इसके बावजूद पांचवें दिन का खेल काफी रोमांचक हो गया है। टीम इंडिया के सामने 275 रनों का लक्ष्य है जिसका पीछा करते हुए वो 2.1 ओवर का सामना करके बिना किसी नुकसान के 8 रन बना चुके हैं। फिलहाल खराब रोशनी के कारण मैच रुका हुआ है, लेकिन अगर खेल दोबारा शुरू होता है तो मैच का रिजल्ट आना संभव है।

Advertisement

Advertisement