WWE स्टार और हॉल ऑफ फेमर Hulk Hogan ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके अचानक निधन से उनके फैंस और रेस्लिंग जगत हैरान हैं और मातम में डूब गए हैं। WWE ने एक आधिकारिक बयान जारी कर होगन के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
WWE ने एक्स पर कहा, "WWE को ये जानकर दुख हुआ है कि WWE हॉल ऑफ़ फ़ेमर हल्क होगन का निधन हो गया है। पॉप संस्कृति की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक, होगन ने 1980 के दशक में WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद की थी। WWE होगन के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।" WWE स्मैक डाउन के आगामी एपिसोड में दिवंगत रेस्लर को श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर हल्क होगन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वहीं, हल्क होगन के एक जाने-माने पूर्व प्रतिद्वंद्वी और उनके दोस्त रिक फ्लेयर ने भी उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एक्स पर लिखते हुए, फ्लेयर ने कहा, "मैं अपने करीबी दोस्त हल्क होगन के निधन की खबर सुनकर बेहद स्तब्ध हूं। जब से हमने रेस्लिंग में कदम रखा था, तब से हल्क मेरे साथ रहे हैं। एक अद्भुत एथलीट, प्रतिभाशाली, दोस्त और पिता। हमारी दोस्ती मेरे लिए दुनिया से बढ़कर है। जब मैंने उनसे नहीं कहा था, तब भी वो हमेशा मेरे साथ रहे। जब मैं अस्पताल में था और मेरे बचने की संभावना केवल 2% थी, तब वो सबसे पहले मुझसे मिलने आए थे और उन्होंने मेरे बिस्तर के पास बैठकर प्रार्थना की थी। जब रीड बीमार थे, तब हल्क ने मुझे पैसे भी उधार दिए थे। हल्कस्टर, कोई भी आपकी बराबरी नहीं कर सकता। मेरे दोस्त, शांति से आराम करो।"