Advertisement

कनाडा टी-20 और अबू धाबी टी-10 लीग के बाद युवराज सिंह इस टूर्नामेंट में भी खेलते हुए दिखेंगे !

28 नवंबर। कनाडा टी-20, अबू धाबी टी-10 लीग के बाद युवराज सिंह कतर टी-10 लीग में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कतर क्रिकेट एसोसिएशन भी एक टी-10 लीग को आयोजित कराने का विचार कर रहा है जिसमें दुनिया भर के

Advertisement
कनाडा टी-20 और अबू धाबी टी-10 लीग के बाद युवराज सिंह इस टूर्नामेंट में भी खेलते हुए दिखेंगे ! Images
कनाडा टी-20 और अबू धाबी टी-10 लीग के बाद युवराज सिंह इस टूर्नामेंट में भी खेलते हुए दिखेंगे ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 28, 2019 • 11:49 AM

28 नवंबर। कनाडा टी-20, अबू धाबी टी-10 लीग के बाद युवराज सिंह कतर टी-10 लीग में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कतर क्रिकेट एसोसिएशन भी एक टी-10 लीग को आयोजित कराने का विचार कर रहा है जिसमें दुनिया भर के दिग्गजों को शामिल किया जाएगा।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 28, 2019 • 11:49 AM

इसमें युवराज सिंह और मोहम्मद हफीज, एंजेलो मैथ्यूज जैसे सितारे शामिल हो सकते हैं। खबरों की मानें तो कतर टी-10 लीग में कुल 73 खिलाड़ी होंगे जिसमें 17 क्रिकेटर कतर के होंगे तो वहीं 24 खिलाड़ी एसोसिएटेड देशों के होने की संभावना है। कतर टी-10 लीग के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट आने वाले 2 से 3 दिन में तैयार होने की संभावना है।

Trending

कतर टी-10 लीग में कुल 6 टीमें होंगे। पर्ल ग्लेडिएटर्स, फ्लाइंग ओरिक्स, डेजर्ट राइडर्स, स्विफ्ट गैलोपर्स, फाल्कन हंटर्स और हीट स्टोर्मर्स के नाम वाली टीम इस लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि कतर टी-10 लीग का फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा। कतर टी-10 लीग के पूरे कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही होगी। 

Advertisement

Advertisement