साल 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, बाबर आजम ने एक मैच में सबको पछाड़ा (Image Source: AFP)
Top 5 Batsmen With Most Test Runs In 2022: साल 2022 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर बटोरे। लेकिन पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच करांची में हुए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन से बाबर आजम (161 और 14) सभी को पछाड़कर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गए। आइए जानते हैं 2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में।
1.बाबर आजम (Babar Azam)
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने 9 टेस्ट मैच की 17 पारियों में 69.64 की औसत से 1184 रन बनाए। इस दौरान बाबर ने 4 शतक औऱ 7 अर्धशतक जड़े औऱ इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 196 रन रहा।



