Advertisement
Advertisement

rohit sharma

New York [USA]: India cricket team captain Rohit Sharma addresses a press conference
Image Source: IANS
Advertisement

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबला हमारे लिए एक अन्य मैच की तरह है: रोहित शर्मा

By IANS News June 09, 2024 • 16:16 PM View: 308
New York: टी20 विश्व कप 2024 के भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले की पूर्व संध्या पर जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या इस मैच को लेकर टीम की कोई अलग उम्मीदें हैं, कुछ अलग दांव पर लगा है, क्या नींद सही से आ रही है या अभ्यास के दौरान कैसा लग रहा है, क्या थोड़ी सी नर्वसनेस है? रोहित ने इन सभी सवालों का जवाब एक साथ देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।

रोहित ने कहा, "पिछले सात महीनों में ज़्यादा कुछ नहीं बदला है। हमने उन्हें एशिया कप और वनडे विश्व कप के दौरान खेला था और अब टी20 विश्व कप की बारी है। पहले ऐसा होता था कि हम उनके ख़िलाफ़ चार साल में एक बार खेलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैं इसे एक अन्य मैच की तरह ही लूंगा। मुझे पता है कि ऐसे मैच से डील करने का सबका तरीका अलग-अलग होता है। एक कप्तान के रूप में मैं सोच रहा हूं कि मैं वर्तमान में रहूं और ओवर दर ओवर निर्णय करूं ना कि आख़िरी स्कोर या आख़िरी लक्ष्य के बारे में सोचूं। मुझे ये भी पता है कि अलग-अलग कप्तान अलग-अलग तरीके से सोचते हैं। लेकिन आप यहां पर ज़्यादा कुछ नहीं सोच सकते हैं क्योंकि यह खेल हर ओवर में बदलता है। आपको हर ओवर जीतना होता है और फिर अगले ओवर की तरफ़ बढ़ना होता है।"

पाकिस्तान के वर्तमान कोच गैरी कर्स्टन 2011 वनडे विश्व कप के दौरान भारत के कोच थे। तब सेमीफ़ाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था। वह कुछ दिन पहले तक गुजरात टाइटंस के भी कोच थे और उन्होंने हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ काम किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका कोई इनपुट काम आएगा तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इसकी ज़रूरत नहीं है।

Advertisement

Related Cricket News on rohit sharma

Advertisement