Advertisement
Advertisement

Ind vs sa t20i

Cricket Image for 'जब वो डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करता है, तो धोनी और हार्दिक भी कुछ नहीं कर पाते'
Irfan Pathan

'जब वो डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करता है, तो धोनी और हार्दिक भी कुछ नहीं कर पाते'

By Nishant Rawat June 05, 2022 • 14:44 PM View: 3565

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 जून (गुरुवार) से होने वाला है, जिसके लिए 18 खिलाड़ियों की भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम में 22 साल के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है, हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलता है या नहीं यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा। इसी बीच अब इरफान पठान ने अर्शदीप की खुब तारीफ की है और बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें सीरीज के सभी मुकाबले जरूर खेलने दिए जाने चाहिए।

इरफान पठान ने अर्शदीप सिंह के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'अगर आप अर्शदीप के आईपीएल 2022 के आकड़ों पर ध्यान दोगे तो मैच ज्यादा और विकेट कम दिखेंगे। लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में चुना इसके पीछे एक कारण हैं।' वह बोले, 'अर्शदीप सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों को भी चुप रख सकते हैं। जब वह डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करते हैं तो धोनी और हार्दिक जैसे बल्लेबाज़ों को भी शांत रख पाते हैं। वह सेट बल्लेबाज़ों के खिलाफ लगातार यॉर्कर गेंद डाल सकते हैं।'

Related Cricket News on Ind vs sa t20i