Advertisement

Uk championship

India strengthen World Test Championship Final chances with series sweep over Bangladesh
Image Source: IANS
Advertisement

बांग्लादेश के वे गेंदबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट, टीम इंडिया में जहीर नंबर वन

By IANS News September 13, 2024 • 14:54 PM View: 131
World Test Championship Final: भारत और बांग्लादेश की बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में जहां भारतीय टीम लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट मैचों में वापसी करेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसकी ही धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन करने के बाद आ रही है। फॉर्म के आधार पर बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कुल मिलाकर, सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है।

चेन्नई की पिच स्पिन की बड़ी मददगार रही है। इस सीरीज में स्पिनरों का बोलबाला रहने की उम्मीद है। अगर हम भारत के खिलाफ बांग्लादेश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर की बात करें तो स्पिनरों का बोलबाला रहा है। इस मामले में स्टार ऑलराउंडर और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन नंबर एक पर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैच में 37.95 की औसत के साथ सर्वाधिक 21 विकेट लिए हैं।

दूसरे नंबर पर पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद रफीक का नाम आता है जिन्होंने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 46.40 की औसत के साथ 15 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 45.71 की औसत के साथ 14 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

Related Cricket News on Uk championship