Advertisement
Advertisement

Venkatesh iyer

सूर्यकुमार यादव ने पहले T20I में जीत दिलाकर कही मन की बात
Image Source: Google

‘20-25 रन पीछे छोड़ देता था, तो मुझे बुरा लगता था’, सूर्यकुमार यादव ने पहले T20I में जीत दिलाकर कही मन की बात

By IANS News February 17, 2022 • 23:16 PM View: 1428

India vs West Indies T20I: पहले टी-20 में वेस्टइंडीज पर भारत की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुलासा किया है कि पूर्व में मैच खत्म न करने पर उन्हें बुरा लगता था। पहले टी-20 में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान, भारत जल्द विकेट खोने के बाद मुश्किल में था। हालांकि, फार्म में चल रहे सूर्यकुमार (18 रन पर 34) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर (13 रन पर 24 रन) के साथ 48 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे भारत की जीत में मदद मिली।

सुयकुमार ने कहा, "मेरे लिए अंत तक रहना और खेल खत्म करना बहुत महत्वपूर्ण था। मैं कई बार इस स्थिति में रहा हूं। हर बार, जब मैं आउट होता था, 20-25 रन पीछे छोड़ देता था, तो मुझे बुरा लगता था। मुझे लगता है कि स्थिति एकदम सही थी। मुझे बस अपना हाथ ऊपर उठाने और टीम को बाहर निकालने की जरूरत थी। लेकिन इस मैच जीत से बहुत खुश हूं।"

Related Cricket News on Venkatesh iyer