Advertisement
Advertisement
Advertisement

Wi vs sa 2nd test

Cricket Image for बाबर के सब्र ने कंगारूओं को किया पस्त, 523 मिनट तक खड़े रहे और बना दिया रिकॉर्ड
Image Source: Google
Advertisement

बाबर के सब्र ने कंगारूओं को किया पस्त, 523 मिनट तक खड़े रहे और बना दिया रिकॉर्ड

By Shubham Yadav March 16, 2022 • 19:57 PM View: 2684

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हो चुका है। हालांकि, ये टेस्ट रावलपिंडी टेस्ट के मुकाबले काफी दिलचस्प रहा और पांचवें दिन के आखिरी सेशन तक रोमांच बना रहा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम ये टेस्ट मैच आसानी से जीत लेगी लेकिन आखिरी दो दिनों में पाकिस्तानी टीम ने लड़ने का वो ज़ज्बा दिखाया जिसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। 

कराची में एक तरह से पाकिस्तान ने हारे हुए मैच को ड्रॉ करा दिया है और अगर पाकिस्तानी टीम ये कामयाबी हासिल कर पाई है तो इसका अधिकतम श्रेय सिर्फ और सिर्फ बाबर आज़म को जाना होगा। बाबर आज़म पांचवें दिन के आखिरी सेशन में 196 रनों की मैराथन पारी खेलकर आउट हुए। फैंस बेशक उनके दोहरे शतक से चूकने पर निराश थे लेकिन उनकी इस पारी ने पाकिस्तान को मुंह की खाने से बचा लिया और यही कारण है कि ये 196 रन किसी भी बड़े दोहरे शतक से कम नहीं हैं। 

Advertisement

Related Cricket News on Wi vs sa 2nd test