BREAKING: गौतम गंभीर ने ऐसा कहकर बीसीसीआई के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम..!!

Updated: Wed, Sep 14 2016 21:07 IST
गौतम गंभीर ने गुलाबी गेंद को लेकर निकाली भड़ास, दिया ये भयानक बयान ()

14 सितंबर, ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। दिलीप ट्रॉफी में गौतम गंभीर की टीम ने इतिहास रचते हुए इंडिया रेड की टीम को 355 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा पिंक गेंद से पहली बार किसी टीम ने दिलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। दिलीप ट्रॉफी में गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया ब्लू ने रचा ये बड़ा इतिहास

दिलीप ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में रहे गौतम गंभीर ने मैच के बाद पिंक गेंद से खेलने को लेकर अपनी असहमती जता दी है। गंभीर का कहना है कि क्रिकेट में नए- नए तरीकें को टी- 20 में अपनाना चाहिए ना कि बड़े फॉर्मेट में। OMG: गेल के इस रिकॉर्ड को कोहली के लिए तोड़पाना होगा मुश्किल

गंभीर ने सीधे तौर पर बयान देते हुए कहा कि कि 5 दिन के टेस्ट मैचों को रेड गेंद से ही खेली जानी चाहिए। वर्ल्ड क्रिकेट के 6 ऐसे सेक्स स्कैंडल जिससे क्रिकेट जगत हुआ बदनाम

दिलीप ट्रॉफी में गंभीर ने पिंक गेंद के खिलाफ खेलते हुए कुल 356 रन बनाए उसके बाद भी गौतम गंभीर ने रेड गेंद की वकालत की है। OMG: धोनी के साथ सुशांत सिंह ने किया ऐसा कि हो गई मिस्टर कूल की बोलती बंद

इसके साथ – साथ गंभीर ने पुजारा के उस बात का समर्थन भी किया है कि दुधिया रोशनी में पिंक गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी करना खासा परेशानी का सबब है खासकर स्पिन गेंदबाजी को आप दुधिया रोशनी में नहीं पढ़ पाते हैं । लसिथ मलिंगा के ऐसे रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गौतम गंभीर को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें