EXCLUSIVE: पाकिस्तान टीम में आया पराठे बनानें वाला खिलाड़ी

Updated: Thu, Jan 12 2017 18:42 IST
EXCLUSIVE: पाकिस्तान टीम में आया पराठे बनानें वाला बल्लेबाज ()

12 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की टीम में एक पराठे बनाने वाले को चुना गया है। कराची के एक होटल में पराठे बनाने वाले होनहार खिलाड़ी हनन खान को मलेशिया के खिलाफ टी20 मैच खेलने वाली पाकिस्तालन की नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) टीम की ओर से खेलेंगे। दो टी20 मैचों की यह सीरीज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 14 जनवरी से खेली जाएगी।  दूसरे अभ्यास मैच में भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया धमाका, इंग्लैंड की 6 विकेट से हार

हनन बाएं हाथ के बल्लेैबाज हैं और अभी ग्रेड-2 के घरेलू मैचों में क्वे।टा के लिए खेल रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेचाइंजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने भी टेलेंट हट के दौरान उनका चयन किया था। हनन ने कहा कि “यह मौका मिलने के बाद मैं बहुत खुश हूं। आगे जाने इस पराठे वाले खिलाड़ी के बारे में► 

 

जब सिलेक्शन के लिए मुझे लाहौर से फोन आया तो मैं एक स्थानीय मैच खेल रहा था। बाद में जब मैंने उन्हें वापस फोन किया तो मुझे मेरे सिलेक्शन के बारे में पता चला। उन्होंने कहा पहले मुझे लगा कि कोई मुझसे मजाक कर रहा है,इसलिए मैंने फिर से फोन किया, इसमें दो टी-20 के लिए मेरे सिलेक्शन की पुष्टि की गई। क्रिकेट में अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में हनान ने कहा कि वे पाकिस्ताोन के पूर्व कप्ता न सलमान बट उनके सबसे पसंददीदा खिलाड़ी है।  टीम इंडिया के लिए वन डे सीरीज से पहले आई बुरी खबर, इंग्लैंड टीम में लौटा सबसे खतरनाक खिलाड़ी

हनन ने कहा कि अब उनकी निगाहें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर टिक गई है। कोहली के बारे मे ंअश्विन ने खोला राज, कहा धोनी ही है सबसे बेहतक कप्तान

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें