गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर खतरे में तो धवन रह गए काफी पीछे, दिल्ली को मिली जीत

Updated: Thu, Nov 24 2016 19:12 IST

वायनाड, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में दिल्ली किसी तरह मैच के चौथे दिन राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल करते हुए ग्रुप-बी में अपना चौथा स्थान कायम रखने में सफल रहा। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी काफी बिंदास है, देखकर दिवाने हो जाएगें

चौथी पारी में 153 रनों के आसान से लक्ष्य को पाने में दिल्ली ने आठ विकेट गंवा दिए। तीसरे टेस्ट टीम में फिर से वापिस आया कोहली का चहेता

शिखर धवन (49) और कप्तान गौतम गंभीर जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के रहते दिल्ली को जीत हासिल करने के लिए छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले नितीश राणा (31) और आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले सुमित नरवाल (नाबाद 27) पर आश्रित होना पड़ा। VIDEO: भारत को मिल गया कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला बल्लेबाज

हार के बावजूद राजस्थान के लिए पहली पारी में 106 रनों की पारी खेलने वाले अमित कुमार गौतम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अमित ने दूसरी पारी में 34 रन बनाए।

टॉस हारकर पारी की शुरुआत करने उतरी राजस्थान ने अमित के शतक की बदौलत पहली पारी में 238 रन बनाए, जवाब में दिल्ली ने अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन की बदौलत पहली पारी में 307 रन बनाते हुए 69 रनों की बढ़त हासिल की। दिल्ली के लिए पहली पारी में ऋषभ पंत (75) अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। उनके अलावा शिखर धवन (38), उन्मुक्त चंद (32), मिलिंद कुमार (41) और सुमित नरवाल (34) ने छोटी-छोटी उपयोगी पारियां खेलीं। फॉफ डु प्लेसिस ने चली ऐसी शैतानी चाल, डेविड वॉर्नर नहीं कर पाए ओपनिंग

दिल्ली के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और राजस्थान की दूसरी पारी 221 रनों पर समेट दी। राजस्थान के लिए दूसरी पारी में राजेश बिश्नोई (89) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया। #BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

इस जीत से पूरे छह अंक पाने के बावजूद दिल्ली ग्रुप-बी में चौथे पायदान पर ही बना हुआ है, वहीं राजस्थान भी सात मैचों से 12 अंक लेकर छठे स्थान पर जमा हुआ है।

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें