IND vs AUS: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका,दूसरा टेस्ट मैच जीतकर बनाएगी ये बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Thu, Dec 13 2018 15:17 IST
Twitter

पर्थ, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| नए पर्थ स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। जिसमें भारत की कोशिश अपनी बढ़त को सीरीज में 2-0 से मजबूत करने की होगी और वहीं मेजबान टीम इसे 1-1 से बराबर करना 

भारतीय टीम ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर जीत हासिल की और 1-0 की बढ़त बनाई है। 

भारतीय टीम अगर पर्थ में जीत हासिल कर लेती है तो वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 150 मैच जीतने वाली पांचवी टीम बन जाएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (383 जीत), इंग्लैंड (364 जीत), वेस्टइंडीज (171 जीत) और साउथ अफ्रीका (161) की टीम ही टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा कर पाई है। 

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की 13 सदस्यीय टीम

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें