Advertisement

बीडीसीए की ट्रायल में हिस्सा लेने पहुंचे डेढ़ सौ खिलाड़ी

भोपाल, 28 मार्च(हि.स.)। राजधानी में गुरू वार को बाबे आली मैदान पर आयोजित हुई बीडीसीए की अंडर-14 ट्रायल में शहर के लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने खेल का बखूबी प्रदर्शन कर अपना हुनर दिखाया। ट्रायल में

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

भोपाल, 28 मार्च(हि.स.)। राजधानी में गुरू वार को बाबे आली मैदान पर आयोजित हुई बीडीसीए की अंडर-14 ट्रायल में शहर के लगभग डेढ़ सौ खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने खेल का बखूबी प्रदर्शन कर अपना हुनर दिखाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों में से 25 खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। इसके बाद वे खिलाड़ी एक संक्षिप्त कैंप में हिस्सा लेंगे। इसके बाद इन खिलाडिय़ों में से टीम बनवाकर इनके मैच का आयोजन भी किया जा सकता है। फिर चयनित टीम एडब्ल्यू कनमडीकर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल का प्रतिनिधित्व करेगी। भोपाल अपना पहला मैच 11 अप्रैल को सागर में नर्मदापुरम से खेलेगी। इसके बाद 12 को उज्जैन से और 13 को सागर से मुकाबला होगा। प्रत्येक मैच 50-50 ओवर के होंगे।

Trending

यह हुए चयनित
मदन यादव, अच्छे मियां, आसिफ मामू, जावेद अख्तर, प्रदीप याग्निक और सुबोध इंग्ले।

हिन्दुस्थान समाचार/रश्मि यादव

Advertisement

TAGS
Advertisement